राजस्थान प्रदेश एन.एस.यू.आई. के नवनियुक्त अध्यक्ष जाखड़ ने किया पदभार ग्रहण

- राजस्थान प्रदेश एन.एस.यू.आई. के नवनियुक्त अध्यक्ष जाखड़ ने किया पदभार ग्रहण
निंबाहेड़ा एन.एस.यू.आई.पदाधिकारीगणों ने जयपुर पहुंचकर जाखड़ को दी शुभकामनाएं
निंबाहेड़ा। राजस्थान स्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय से रोमिल चौधरी के नेतृत्व में एन एस यू आई पदाधिकारी गणों ने राजस्थान प्रदेश एन. एस. यू. आई. के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के जयपुर में पदभार ग्रहण समारोह में हुए शामिल।
उक्त पद भार ग्रहण समारोह के मुख्य अथिति राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलेट,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोडासरा, एन.एस.यू.आई. राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी , राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली,कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिन धीरज गुर्जर,रेवाड़ी (हरियाणा) विधायक चिरंजीव राव, एवम् राष्ट्रीय सचिव ए आई सी सी के प्रदीप पोरवाल राष्ट्रीय एवम् प्रदेश स्तरीय नेतागण मंचासिन थे।
रोमिल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि निंबाहेड़ा में पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय से एक बस द्वारा निंबाहेड़ा छोटी सादड़ी एवं चित्तौड़गढ़ एन एस यू आई के पदाधिकारीगण जयपुर के लिए जाखड़ के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए जिसमें बड़ी संख्या में एन एस यू आई के पदाधिकारीगणों ने जाखड़ के पदभार ग्रहण समारोह में शिरक़त की तथा सभी उपस्थित एन एस यू आई पदाधिकारी गणों ने जाखड़ को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय एवम् प्रदेश स्तरीय नेतागण से भी मुलाकात की।