https://amarbhoomibreakingnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
132कैवी जीएसएस के निविदा कर्मी 1 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

132कैवी जीएसएस के निविदा कर्मी 1 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
अमरभूमि ब्रेकिंग न्यूज ✍️ मोहन लाल
निम्बाहैडा़। विद्युत विभाग निम्बाहैडा़ क्षेत्र के तीन जीएसएस पर जेबीएस एंटरप्राइजेज के अधीन निविदा कार्यरत कर्मियों ने 1 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
प्राप्त जानकारी अनुसार जेबीएस एंटरप्राइजेज द्वारा पिछले तीन महीनों से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है साथ ही मेंटेनेंस बिल पीएफ आदि का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। इसी कारण जीएसएस पर कार्यरत सभी निविदा कर्मचारी कार्य का बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर रहेंगे। जिसमें 132 केवी जीएसएस रसुलपुर,कनेरा व विजयपुर के निविदा कार्मिकों ने एक लिखिंत निवेदन कनिष्ठ अभियंता को भी दिया है तथा कार्य बहिष्कार की जानकारी दी।