आयुक्तालय महाविद्यालय शिक्षा विभाग ने प्रशासनिक विभाग के माध्यम से प्रदेश के 37 नवीन महाविद्यालयों हेतु वित्त विभाग को भेजी फाइलें
संबंधित स्थानों हेतु भूमि आवंटन एवं अस्थाई भवन उपलब्ध करने के लिए बनाए नोडल

आयुक्तालय महाविद्यालय शिक्षा विभाग ने प्रशासनिक विभाग के माध्यम से प्रदेश के 37 नवीन कन्या महाविद्यालयों हेतु वित्त विभाग को भेजी फाइलें
संबंधित स्थानों हेतु भूमि आवंटन एवं अस्थाई भवन उपलब्ध करने के लिए बनाए नोडल
जयपुर। राजस्थान महाविद्यालय शिक्षा विभाग के आयुक्त ने मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा के दौरान प्रदेश में प्रस्तावित नवीन कन्या राजकीय महाविद्यालयों के क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक विभाग के माध्यम से 37 महाविद्यालयों के लिए वित्त विभाग को स्वीकृति हेतु फाईलें भेज दी है साथ ही संबंधित स्थानों पर नवीन महाविद्यालयों के लिए भूमि आवंटन तथा अस्थाई भवन उपलब्ध करवाने की कार्रवाई के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।
हमारे प्रतिनिधि को विभाग के अधिकारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि आयुक्तालय द्वारा मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के बाद नवीन महाविद्यालयों के लिए तुरंत प्रशासनिक विभाग के माध्यम से वित्त विभाग को स्वीकृति हेतु फ़ाइलें भेज दी गई है वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होते ही वित्तीय स्वीकृति के अनुसार महाविद्यालयों के लिए पदस्थापन एवं उनमें प्रवेश प्रक्रिया सहित अन्य कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। यदि वित्तीय स्वीकृति जल्दी मिल जाएगी तो इसी सत्र में अध्ययन कार्य भी प्रारंभ कर दिए जाएंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि जहां पर नवीन महाविद्यालय खोले जाने हैं वहां के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं नोडल अधिकारी जिला प्रशासन से संपर्क कर भूमि आवंटन तथा अस्थाई भवन उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे।
बता दें कि उपरोक्त 37 महाविद्यालयों में निंबाहेड़ा के लिए भी एक नवीन कन्या महाविद्यालय शामिल है।
विधायक कृपलानी ने विधानसभा में कन्या महाविद्यालय को लेकर रखा था प्रश्न लेकिन जवाब नहीं मिलने से छाई थी मायूसी….
मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में कन्या महाविद्यालय का नाम आने से मिली राहत —
निंबाहेड़ा विधायक श्री चंद कृपलानी ने विधानसभा के द्वितीय सत्र के लिए 22 जून को निंबाहेड़ा में राजकीय कन्या महाविद्यालय के संबंध में प्रश्न रखा था की क्या निंबाहेड़ा में सरकार राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलने का विचार रखती है लेकिन विधानसभा सत्र में विधायक के सवाल को जवाब के लिए सूचीबद्ध नहीं किया जाने से आम जन में मायूसी देखी जा रही थी लेकिन 29 जुलाई को मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में प्रदेश के अंदर नवीन प्रस्तावित राजकीय नवीन महाविद्यालयों की सूची में निंबाहेड़ा के लिए कन्या महाविद्यालय का नाम आने से आमजन को राहत मिली।