भील समाजजनों ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन
मृतकों को उचित न्याय व आर्थिक सहयोग की मांग

भील समाजजनों ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन
मृतकों को उचित न्याय व आर्थिक सहयोग की मांग
मोहन लाल…
निंबाहेड़ा। मंगलवार रात्रि को मांगरोल ब्रिज के पास हुए दर्दनाक हादसे में मृतक जीवन पिता मुन्ना लाल हरिजन जाति हरिजन उम्र 38 साल निवासी पीपलवास थाना भदेसर जिला चित्तोडगढ 2.जस्सु उर्फ रोशन पिता माधु लाल भील जाति भील उम्र 18 साल निवासी पुरोहित का खेडा थाना बागोर जिला भीलवाडा 3.रामकन्या पत्नि जस्सु भील जाति भील उम्र 25 साल निवासी निवासी पुरोहित का खेडा थाना बागोर जिला भीलवाडा4.तारा पुत्री रामपाल भील जाति भील उम्र उम्र 6 साल निवासी लुहारिया भीलवाडा हाल पुरोहित का खेडा थाना बागोर जिला भीलवाडा रामकन्या की बहिन की लडकी 5. नारू पिता माधु भील जाति भील उम्र 30 साल निवासी कालियास जिला भीलवाडा वह घायल1. महिमा पुत्री जस्सु भील उम्र 01 साल निवासी पुरोहित का खेडा थाना बागोर जिला भीलवाडा मृतकों को उचित न्याय दिलाने व आर्थिक सहयोग दिलवाने के लिए भील समाज द्वारा दिया गया तहसीलदार को ज्ञापन
जिसमें में अपील की गई की राज्य सरकार व केंद्र सरकार से आर्थिक सहयोग राशि प्रदान करवाने की अपील।
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष बाबूलाल रामाखेडा नारायण चेयरमेन, हेमराज, अमरचंद , उदय लाल खैराबाद, नारायण खारा, बालू राम दीपपुरा, कवर लाल, राधेश्याम, नारायण धनोरा आदि उपस्थित रहें।