सेवानिवृत्ति पर किया स्वागत सम्मान

सेवानिवृत्ति पर किया स्वागत सम्मान
चित्तौड़गढ़। गुरुवार को भदेसर उपखंड मुख्यालय के आसावरा निवासी डॉ.शांतिलाल राठौड़ को फुले अंबेडकर विचार मंच आसावरा, अंबेडकर विचार मंच भदेसर, महात्मा ज्योतिबा फूले विकास संस्थान चिकारडा एवं राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ चित्तौड़गढ़ द्वारा डॉ.शांतिलाल राठौर के चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार से 36 वर्ष की गौरव पूर्णसेवा से सेवानिवृत होने पर गुरुवार सायं को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।
सामाजिक कार्यकर्त्ता शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी ने बताया की फुले अंबेडकर विचार मंच के तत्वाधान में डॉ शांतिलाल राठौर को बुद्धम शरणम गच्छामि स्वर्ण अक्षरों रचित एक भगवान महात्मा बुद्ध की प्रतिमा सप्रेम भेंट की गई।
सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकरडा निवासी सरपंच रोड़ीलाल खटीक, मुख्य अतिथि बगदीराम कीर पूर्व सरपंच नपावली, किशन लाल खटीक, रतनलाल खटीक, हनीफ खान, मुकेश मेघवाल, नारायण लाल रेगर, गुलाबचंद खटीक, सोनू खटीक, नरेश खटीक, राकेश खटीक, चंद्र मोहन, रमेश चंद्र, रामलाल रेगर, परशराम मेघवाल, शिवराज, प्रहलाद जाटीया आदि विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे।
मदनलाल खटीक, अरविंद सिंह राठौड़, नारायण लाल रेगर, किशन लाल खटीक, नरेश मीणा दशरथ मेघवाल, विनोद खटीक, पुष्कर खटीक, लखन भील, अमित, इरफान, अंबालाल हरिजन, महेंद्र कंजर, जमील खान आदि वक्ताओं ने इस सम्मान समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए आगामी संविधान दिवस 26 नवंबर 2024 मानने को लेकर सुझाव दिए। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चंद्र मेघवाल गरदाना ने किया।