यूनाइटेड कांट्रेक्टर एसोसिएशन राजस्थान की बैठक संपन्न

यूनाइटेड कांट्रेक्टर एसोसिएशन राजस्थान की बैठक संपन्न
अमरभूमि ब्रेकिंग न्यूज.. मोहन लाल
चित्तौड़गढ़। रविवार को यूनाइटेड कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन राजस्थान की बैठक बीएस राव प्रदेश अध्यक्ष के मुख्य अतिथि में होटल अरावली रिसोर्ट सेमलपुरा चौराहा चित्तौड़गढ़ में संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरीश आहूजा ने की। विशिष्ट अतिथि भंवरलाल कुमावत जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़, सुनील गर्ग जिला अध्यक्ष कोटा, भूराराम चौधरी जिला अध्यक्ष नागौर थे।
उक्त मीटिंग में जीएसटी 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत, डीएलपी अवधि 5 वर्ष से घटकर 3 वर्ष, जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर नवीन कार्यकारिणी का गठन, डीएमएफटी के कार्यों के भुगतान, बीड संशोधन तथा विभाग द्वारा कराये जाने वाले निर्माण कार्यों का भुगतान समय पर करने के बारे में चर्चा की गई।
इस अवसर पर हरीश आहूजा, रविराज सिंह, महावीर सिंह अहीर, अमोल अग्रवाल, ऋषभ जैन, बंसीलाल अहीर, रत्नेश कुमार छाजेड़, प्रदीप मोदी, सागरमल धाकड़, दिनेश अहीर, दिनेश खटीक, प्रिंस बाबेल, नारायण सिंह राणावत, प्रतीक सिंह चौहान, विष्णु शंकर कुमावत, श्रवण सिंह राव, मोहम्मद रफी, लक्ष्मीलाल तेली, रतनलाल शर्मा, रमेश कुमार स्वर्णकार, सुरेश कुमार, अतुल राघव, वीरेंद्र सिंह राठौड़, आदित्य जाडा़वत, गणेश गर्ग, निलेश बलदवा, रामगोपाल लोहार, घीसूलाल जाट, मनमोहन पालीवाल, सौभागमाल कुमावत, दीप सिंह राठौड़, मोहम्मद रफी, करण सिंह सांखला एवं कई ठेकेदार बंधु उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन रविराज सिंह चित्तौड़गढ़ ने किया तथा महावीर सिंह अहीर ने आभार प्रकट किया।