https://amarbhoomibreakingnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

घंटाली में आकाशींय बिजली गिरने तीन की मौत

घंटाली में आकाशींय बिजली गिरने तीन की मौत

अमरभूमि ब्रेकिंग न्यूज ✍️ मोहन लाल 

प्रतापगढ़। जिले के पीपलखूंट तहसील के घंटाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महूवाल में प्रकृति ने कहर बरपाया है यहां पर आकाशीय बिजली गिरने से एक परिवार में तीन जनों की मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी सोहनलाल मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के महुवाल स्थित आतमना पाड़ा में कड़कती बिजली गिरी, जिससे खेत पर मवेशी चरा रहें।
मकनिया पिता हरजी उम्र 50 वर्ष, सेवा पिता भगवानिया उम्र 18 सोहेली पिता प्रभु 16 की मौके पर मौत हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीण बहादुर महुवाल मुकेश निनामा द्वारा थाना घंटाली को दी गई जिस पर तहसीलदार अपूर्व गौतम,थाना घंटाली पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं तथा शवों को चिकित्सालय मोर्चरी ले जाया गया।

वही दर्दनाक घटना की खबर गांव में पहुंचते ही पुरे गांव में शोकं कि लहर है छा गई।

एक ही परिवार के तीन सदस्य जिसमे एक व्यक्ति व 2 बालिकाओं की बिजली गिरने से मौत हुई है। इनके शवों को पीएम रिपोर्ट के बाद सुबह परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!