मेघवाल समाज की बैठक संपन्न
अमरभूमि न्यूज ✍️ मोहन लाल
बड़ीसादड़ी। रविवार को बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण जरखाना में मेघवाल समाज के उपस्थित किसान, कारीगर, मजदूर, कर्मचारी- अधिकारी, पंच पटेल युवा बुजुर्गों ने सर्व समिति से मेघवाल समाज में अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का निर्णय लिया।
इसके लिए सब चोखला मंदिरों पर मीटिंग रखकर अधिक से अधिक सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह योग्य जोड़े सामूहिक विवाह करके समाज में सामाजिक शैक्षणिक आर्थिक रूप से समाज समय अनुसार जागृत होकर महापुरुषों के विचारधारा एवं संवैधानिक हक अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति जागृत किया जा सके इसके लिए उपस्थित समाजजनों ने अपने तन मन धन से साथ देकर प्रचार प्रसार कर विवाह सम्मेलन के आयोजन को सफल बनाने के प्रति संकल्प लिया।
आगामी बैठक 29 सितंबर 2024 रविवार को 12:00 से 3:00 तक अगली मीटिंग बाबा रामदेव मंदिर जरखाना पर आयोजित की जाएगी।
उक्त बैठक में मांगीलाल मेघवाल बिलोट, भेरूलाल निरंकारी भुरकीय कला, शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी, खूबचंद मेघवाल, श्याम लाल टीला खेड़ा, लाभचंद, बाबूलाल, जगदीश, मोहनलाल, रामेश्वर लाल, मिट्ठू लाल, वजेराम, नारायण लाल, दिनेश चंद्र आदि समाज के लोग मौजूद रहें।