नदी में नहाते समय अचानक आए तेज बहाव से दो स्कूली बच्चे पानी में बहे
रविवार सुबह 12बजें नहीं मिली टीम को सफलता

नदी में नहाते समय अचानक आए तेज बहाव से दो स्कूली बच्चे पानी में बहें
रविवार सुबह 12बजें नहीं मिली टीम को सफलता
निंबाहेड़ा। निकटवर्ती गांव चरलिया में नदी पर बने एनीकट के पास शनिवार को नहाते समय नदी में अचानक पानी का तेज बहाव आने से निंबाहेड़ा के दो बच्चे पानी में बह गए।
इनमें एक बच्चा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबाहेड़ा की कक्षा 9 का छात्र व दूसरा एक निजी विद्यालय की कक्षा 9 में पढ़ने वाला छात्र होकर नाबालिग थे।
बच्चों को पानी में बहता देख गांव के कई ग्रामीण मोके पर पहुंचे उन्होंने बच्चों को बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन उनको सफलता नहीं मिल पाई और बच्चे पानी में बहकर डूब गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार दिन में लगभग 11 बजे 8 –10 बच्चे नदी में नहा रहे थे इस दौरान नदी में पानी का बहाव अचानक तेज हो गया पानी का तेज बहाव होते ही बाकी बच्चे तो भाग कर बाहर आ गए लेकिन दोनो बच्चे नदी के बीचो-बीच में रह गए।
सूत्रों से पता चला कि इनमे कुछ बच्चे निंबाहेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व कुछ निजी विद्यालय में पढ़ने वाले थे जो स्कूल समय में स्कूल से सीधे लगभग 7 — 8 किलोमीटर की दूरी पर चरलिया गांव के समीप नदी पर नहाने के लिए गए थे।
यह बच्चे विद्यालय समय में विद्यालय से वहां पर कैसे पहुंच गए यह जांच का विषय है।
इधर सूचना पर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली एवं अन्य अधिकारी व विधायक श्री चंद कृपलानी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली।
बच्चों को ढूंढने के लिए चित्तौड़गढ़ से बचाव दल को बुलाया गया जिन्होंने लगभग 1 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर एनीकट के आसपास नदी का क्षेत्र खंगाला लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
देर शाम भीलवाड़ा से एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण उन्हें भी सफलता नहीं मिली।
हालांकि रविवार सुबह घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर आगे तक टीम बच्चों को पुनः ढूंढने में जुट गई लेकिन दोपहर 12बजें
समाचार लिखे जाने तक बच्चों को बचाव दल नहीं ढूंढ पाया।