स्वामी पुरुषोतमाचार्य कॉलेज बड़ीसादड़ी मे वित्तीय साक्षरता व RBI 90क्विज 2024 पर शिविर आयोजित
#नाबार्ड

स्वामी पुरुषोतमाचार्य कॉलेज बड़ीसादड़ी मे वित्तीय साक्षरता व RBI 90क्विज 2024 पर शिविर आयोजित
अमरभूमि ब्रेकिंग न्यूज ✍️ मोहन लाल
बड़ीसादड़ी। नाबार्ड(राष्ट्रीय क़ृषि और ग्रामीण विकास बैंक ) व भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय समावेशन व विकास विभाग द्वारा संचालित मनी वाइज परियोजना कार्यक्रम के तहत क्रिसील फाउंडेशन द्वारा संचालित वित्तीय साक्षरता केंद्र बड़ीसादड़ी के सेंटर मैनेजर सोहन लाल मीणा ने स्वामी पुरुषोतमाचार्य कॉलेज बड़ीसादड़ी मे स्नातक स्तर के विधार्थियो को वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गयी जिसमे बैंक ख़ाता बचत पेंशन व ऑनलाइन धोखा धड़ी से संबधित विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक के 90 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे अंडर ग्रेज्यूट स्टूडेंट के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर क्विज90 आयोजित किया जा रहा है जिसकी पूरी जानकारी दी गयी व सभी स्टूडेंट्स को भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर मे के प्राचार्य कौसर अली बोहरा व्याख्याता कमलेश वैष्णव व अन्य स्टाफ साथियों के साथ सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया कुछ विधार्थियो ने पंजीयन भी करवाया व अंत मे प्राचार्य कौसर अली बोहरा ने क्रिसील फाउंडेशन व भारतीय रिजर्व बैंक को जानकारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद प्रेषित कर आभार प्रकट किया।