https://amarbhoomibreakingnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

डकैती की योजना बनाते हुए आगर एमपी के पांच आरोपी गिरफ्तार।

डकैती की योजना बनाते हुए आगर एमपी के पांच आरोपी गिरफ्तार।

एक अवैध देशी कट्टा व 2 पैकेट बारूद के छर्रे जब्त

घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो जप्त।

अमरभूमि न्यूज ✍️ मोहन लाल 

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान सूचना पर डकैती की योजना बनाते हुए आगर मध्यप्रदेश के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा व 2 पैकेट बारूद के छर्रे जब्त किये हैं। वहीं घटना में प्रयुक्त की जा रही स्कॉर्पियो को भी जब्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक चित्तोडगढ सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध हथियारों की धरपकड़ व अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा के निर्देश पर एएसआई देवेन्द्र सिंह, हैडकानि. हरविन्दर सिंह, कानि. रामचन्द्र, प्रमोद कुमार, हेमन्त, अमित, शिशपाल, विजयसिंह, गिर्राज व सरियाराम द्वारा जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौराने सूचना मिली, कि नयागावं टोल से निम्बाहेडा की तरफ रोड के किनारे खड़ी एक बिना नम्बरी सफेद स्कॉर्पियो बरंग सफेद में 05-06 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पिस्टल, लठ्ठ, सरीये, लोहे के पाईप इत्यादी हथियार लेकर कहीं लुट करने पर काफी रूपये पैसे मिलने की बात कर रहे थे, जो अभी निम्बाहेड़ा की तरफ रवाना हुए है। सूचना विश्वसनीय होने से पुलिस टीम द्वारा नाकाबन्दी स्थल पर बैरीयर लगाकर गम्भीरता से नाकाबन्दी करने लगे। नाकाबंदी के दौराने एक बिना नम्बरी स्कॉर्पियो कार बरंग सफेद सभी कॉच पर काली फिल्म लगी आती हुई नजर आई। जिसमें चालक व चालक के अलावा चार व्यक्ति बैठे नजर आये। पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो को चैक करने हेतु रूकवाने के लिये हाथ का ईशारा किया तो स्कॉर्पियो का चालक स्कॉर्पियो को एक बार धीरे कर पुनः तेज गति से नाकाबन्दी स्थल से भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा तुरन्त ही नाकाबन्दी बेरियर स्कॉर्पियो के आगे लगाकर स्कॉर्पियो कार को बामुश्किल रोका। स्कॉर्पियो कार को देखा तो स्कॉर्पियो कार के आगे पिछे नम्बर प्लेट नहीं लगी हो, स्कॉर्पियो चालक व चालक के पास वाली सीट व पिछे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति काफी घबराये हुये लग रहे थे।

जिनके नाम पते पूछे गए तो स्कॉर्पियो चालक ने अपना नाम मध्यप्रदेश के आगर जिले के सुरजेनी थाना आगर निवासी 26 वर्षीय नागेन्द्रसिंह उर्फ नागुसिंह पुत्र सरदारसिंह सोधिया राजपुत व पास वाली सीट पर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम राजाखेड़ी थाना आगर जिला आगर निवासी 26 वर्षीय भरत तंवर पुत्र राकेश तंवर सोधिया राजपुत, चालक के पिछे वाली सीट पर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम सुरजेनी थाना आगर जिला आगर निवासी 22 वर्षीय रोहीत सिंह पुत्र रमेश सिंह सोधिया राजपुत व उसके पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अभयपुर खेड़ा थाना आगर जिला आगर निवासी 19 वर्षीय गोपाल सिंह पुत्र कन्हैयालाल सोधिया राजपुत तथा सबसे पिछे वाली सीट पर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम डण्डेड़ा थाना आगर जिला आगर निवासी 20 वर्षीय गोविन्दसिंह पुत्र कालुसिंह सोधिया राजुपत बताया।

चालक नागेन्द्रसिंह उर्फ नागुसिंह की तलाशी में उसके पास एक अवैध पिस्टल नुमा देशी कट्टा मिला तथा साथी भरत तवंर, रोहितसिंह, गोपालसिंह व गोविन्द सिंह के पास बांस के लठ, स्टील का पाईप व लोहे के सरीया कब्जे में मिले। स्कॉर्पियो कार की तलाशी में दो पैकेट एयर राईफल के छर्रे तथा दो पैकेट में बारूद के छर्रे भरे हुए मिले एव छः मोबाईल फोन मिले। उक्त आरोपियों के कब्जे में मिले उक्त अवैध 01 देशी कट्टा व बारूद के छरें, एयर राईफल के छर्रे एंव बांस के लठ, स्टील का पाईप व लोहे के सरीया व घटना में प्रयुक्त कार बिना नम्बरी स्कॉर्पियो को जप्त कर आरोपियों नागेन्द्रसिंह उर्फ नागुसिंह, भरत तंवर, रोहित सिंह, गोपाल सिंह, गोविन्दसिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से हथियार की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!