https://amarbhoomibreakingnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedखेलराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
बुनकर समाज द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट 28 दिसम्बर से आयोजित

बुनकर समाज द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट 28 दिसम्बर से आयोजित
अमरभूमि न्यूज ✍️मोहन लाल
चित्तौड़गढ़। बुनकर समाज द्वारा कंथारिया चोबै जी का में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 28व 29 दिसंबर को होने जा रहा है।
आयोजन सदस्य ऋषिराज, हरीश,राजमल बुनकर कन्हैंया लाल ने बताया कि 2 दिवसीय टूर्नामेंट हो रहा है।
जिसमें स्टेट लेवल की टीमें भाग लेगी जो इंदौर नीमच उज्जैन राजसमन्द चित्तौड़ भीलवाड़ा बांसवाड़ा उदयपुर आदि जगह से टीमें शामिल होंगी।
टूर्नामेंट आयोजन को लेकर समाज के युवा जुटे हुए हैं जिनमें गोवर्धन बुनकर,नारायण बुनकर कारूंडा,अशोक, नारायण बुनकर चित्तौड़ आदि द्वारा तैयारियां की जा रही है।