पिकअप के पलटी खाने से महिलाएं हुई घायल
खेत पर मजदूरी करने जा रही थी महिलाएं

पिकअप के पलटी खाने से महिलाएं हुई घायल
खेत पर मजदूरी करने जा रही थी महिलाएं
अमरभूमि न्यूज ✍️ मोहन लाल
निंबाहेड़ा। निकटवर्ती गांव अरनिया माली व बरड़ा से बुधवार सुबह 9 बजे लगभग 20 महिलाएं पिकअप में बैठकर खेतों पर मजदूरी के लिए जा रही थी जो केली गादोला रोड़ पर पिकअप पलटी खा जाने से घायल हो गई।
हादसे के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण व राहगीर एकत्रित हो गए जिन्होंने एंबुलेंस मंगवाकर लगभग 15 चोटिल महिलाओं को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा पहुंचायाँ ।
संभवतया पिकअप का टायर फटने या अन्य कारण से अनियंत्रित होकर पलटी खा गई जिससे पिकअप में सवार कुछ महिलाएं सड़क पर तो कुछ महिलाएं सड़क के पास खेतों में जा गिरी ।
गनीमत यह रही की हादसे के समय सड़क पर कोई अन्य बाद वाहन नहीं गुजरा जिससे बड़ा हादसा टल गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार हादसे में माया बाई , मुन्ना बाई, केसर बाई भील , सीता बाई , दीपिका तेली, जमना तेली , यशोदा , दुर्गा तेली, कमला बाई, शीतल बाई, निर्मला भील, गीता बाई , मंजू बाई आदि महिलाएं घायल हुई जिनमे चार महिलाओं के सिर पर तथा बाकी महिलाओं के हाथ पैरों में चोट आई ।