जिला कलक्टर ने किया आंगनबाड़ी केन्द्र शम्भुपुरा द्वितीय का निरीक्षण

जिला कलक्टर ने किया आंगनबाड़ी केन्द्र शम्भुपुरा द्वितीय का निरीक्षण
अमरभूमि न्यूज ✍️ मोहन लाल
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आंगनबाड़ी केन्द्र शम्भुपुरा द्वितीय को निरीक्षण किया और यहां विकसित हो रहे आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु विभिन्न कार्याे के लिये संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिये। बाल विकास परियोजना अधिकारी चित्तौडगढ (ग्रामीण) मनीष मेघवाल ने बताया कि जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र-शम्भुपुरा द्वितीय की चार दिवारी, न्यूट्री गार्डन, एवं मुख्य भवन की स्थिति का जायजा लिया एवं उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी से विभागीय योजनाओं के बारे मे जानकारी ली तथा आशा सहयोगिनी को समय पर टीकाकरण करवाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल, विकास अधिकारी समुंद्र सिंह, तहसीलदार राहुल धाकड़, महिला पर्यवेक्षक गायत्री जुनिवाल उपस्थित थे।