https://amarbhoomibreakingnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
माहीं बजाज सागर डैम की भराव क्षमता हुई पुरी….
अब छोड़ा जा सकता है कभी भी डैम से पानी

माहीं बजाज सागर डैम की भराव क्षमता हुई पुरी…
अब छोड़ा जा सकता है कभी भी डैम से पानी
अमरभूमि ब्रेकिंग न्यूज ✍️ मोहन लाल
बांसवाड़ा। उदयपुर संभाग के सबसे बड़े डैम माहीं बजाज सागर की भराव क्षमता पूर्ण होने की और कभी भी गेट खोलने की संभावना उसी को ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन ने माही बांध के आसपास रहने वालों को चेतावनी जारी कर दी गई है।
कोई भी नदी किनारे आसपास क्षेत्र में नहीं रहे। अब तक डैम 281.50 मीटर भराव क्षमता की जगह 280मीटर हो चुका है गैज और आज रात्रि तक पूरा गैज होने की सम्भावना के चलते विभाग ने जारी किए आदेश,कभी भी छोड़ा जा सकता माहीं बजाज सागर से पानी।
माही बांध से छोड़े जाने वाले पानी से कोई जनहानि नहीं हो इसके चलते आसपास क्षेत्र के लोगों को सचेंत रहने की जारी की चेतावनीं।