जावदा-2 निवासियों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जावदा-2 निवासियों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
चरनोंट भूमि से अतिक्रमण हटाने की अपील
संवाददाता-मोहन लाल
निम्बाहैडा़। शुक्रवार को निकटवर्ती ग्राम जावदा 2 ग्राम पंचायत के निवासियों ने चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि जावदा में स्थित एक चनोट/चारागाह भुमि जिसके आराजी नम्बर 1838 है जिस उक्त भुमि पर मांगु कालबेलिया राजु कालबेलिया नारायण कालबेलिया सहीत अन्य लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है वहीं हम अपने पालतु पशु चराने जाते है तो ये लोग गालि गलोच करते है तथा फर्जी मुकदमें दर्ज करवाते है व मारने पिटने के लिए उतारू हो जाते है और हमारे उपर पत्थर फेकतें है जिससे हमारे जानवरों के चोट आई है यह घटना प्रतिदिन हमारे साथ कालबेलिया समाज के व्यक्ति करते रहते है हमें पशु चराने में बहुत परेशान होना पड़ रहा हैं।
उक्त भूमि को जो कि सार्वजनिक पशु चरागाह की है उसे अतिक्रमण मुक्त करावें।
ज्ञापन सौंपते समय सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाशचंद्र मेघवाल,संजय लोट,राहुल,सतीश,सुरेश,राधेश्याम, दशरथ मेघवाल,सुनील,पुष्कर नरेश, देवीलाल आदि उपस्थित थे।